कोरोना से जंग में मदद काे आगे आया 13 साल का नागेंद्र, गुल्लक सौंप बोला ये रुपये निकालने का सही समय
कानपुर देहात में कोरोना वायरस से बचाव के लिए मदद में 13 वर्षीय छात्र ने रुपयों से भरी गुल्लक सीडीओ को सौंप दी। सीडीओ ने छात्र की पीठ ठोंकर सराहना की। साथ ही गुल्लक से रुपये निकलवा कर गिनती कराई। बुधवार को यूपीसीडा कालोनी जैनपुर निवासी बीरेंद्र तोमर अपने 13 वर्षीय नाती कक्षा आठ के छात्र नागेंद्र को …