जरूरी चीजों की आपूर्ति के लिए अंबाला मंडल चलाएगा 'कोविड-19' विशेष पार्सल ट्रेन, शेड्यूल जारी

देश में चल 14 अप्रैल तक चले रहे लॉक डाउन को लेकर आमजन से जुड़ी कुछ आवश्यक वस्तुओं की कमी होने लगी है। इस कमी को पूरा करने के लिए अंबाला मंडल ने कोविड-19 विशेष पार्सल ट्रेनों को चलाने का फैसला किया है। पहली ट्रेन बांद्रा टर्मिनस -लुधियाना -बांद्रा टर्मिनस के बीच, चलेगी और दूसरी पार्सल ट्रेन कंकरिया -लुधियाना-कंकरिया के बीच चलेगी।


अंबाला मंडल वरिष्ठ वाणिज्य अधिकारी हरि मोहन ने बताया कि कुछ आवश्यक वस्तुओं के कम मात्रा में परिवहन की आवश्यकता महसूस की जा रही थी जोकि फ्रेट ट्रैफिक में संभव नही हो पा रही थी। इसे देखते हुए रेलवे ने निर्धारित समय पर चलने वाली पार्सल ट्रेनों को चलाने का निर्णय लिया है। इन ट्रेनों को कोविड-19 विशेष पार्सल ट्रेन का नाम दिया गया है, इसमें 20 पार्सल वाहन कोच और एक एसएलआर कोच होगा।

बांद्रा टर्मिनस -लुधियाना -बांद्रा टर्मिनस के बीच पहली पार्सल ट्रेन
पहली पार्सल ट्रेन  बांद्रा टर्मिनस -लुधियाना -बांद्रा टर्मिनस के बीच दोनों दिशाओं में चलेगी। मार्ग में यह पार्सल ट्रेन वापी,  सूरत, वड़ोदरा, रतलाम, नागदा, कोटा, सवाईमाधोपुर, मथुरा, हजरत निजामुद्दीन ,मेरठ, सहारनपुर और अंबाला छावनी रेलवे पर आवश्यक वस्तुओं का लदान/उतरान सुनिश्चित करेगी। बांद्रा से यह पार्सल ट्रेन 31 मार्च, 3 अप्रैल, 6 अप्रैल और 9 अप्रैल को रात लगभग 9.25 बजे चलेगी और लुधियाना से दिनांक 2,5,8  और 11 अप्रैल को रात 11.30 बजे चलेगी।



कंकरिया-लुधियाना-कंकरिया के बीच चलेगी दूसरी पार्सल ट्रेन


दूसरी पार्सल ट्रेन कंकरिया -लुधियाना-कंकरिया के बीच चलेगी जो मार्ग में पालनपुर, अजमेर, जयपुर, रेवारी, दिल्ली, अंबाला छावनी और चंडीगढ़ स्टेशनों पर सामान का लदान /उतरान करेगी। यह विशेष पार्सल ट्रेन कंकरिया से 1, 5 और 9 अप्रैल को रात 8.00 बजे चलेगी और लुधियाना से 3,7 और 11 अप्रैल को भी रात 8.00 बजे चलेगी

समय बद्धता का रखा जाएगा विशेष ध्यान
इन विशेष पार्सल ट्रेनों में  मार्ग में निर्धारित समय के अंदर ही लदान/उतरान किया जाएगा और स्थानीय प्रशासन से आवश्यक अनुमति इत्यादि और कोविद-19 के आवश्यक प्रोटोकॉल जैसे स्वच्छता और सोशल दूरी इत्यादि को बनाए रखते हुए इस ट्रेन में लदान/उतराने को सुनिश्चित किया जाएगा।

जरूरी वस्तुओं की उपलब्धता होगी सुनिश्चित
आवश्यक उपयोग की वस्तुओं एवं चिकित्सा सामग्री इत्यादि की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु निरंतर मालगाड़ियों का परिचालन कर रहा है। समय की मांग को देखते हुए उपलब्ध संसाधनों यथा पार्सल वैन, स्टाफ और पथ की उपलब्धता विशेष पार्सल ट्रेनों को चलाने का फैसला किया है।
 - गुरिंदर मोहन सिंह, मंडल रेल प्रबंधक