कोरोना से जंग में मदद काे आगे आया 13 साल का नागेंद्र, गुल्लक सौंप बोला ये रुपये निकालने का सही समय

कानपुर देहात में कोरोना वायरस से बचाव के लिए मदद में 13 वर्षीय छात्र ने रुपयों से भरी गुल्लक सीडीओ को सौंप दी। सीडीओ ने छात्र की पीठ ठोंकर सराहना की। साथ ही गुल्लक से रुपये निकलवा कर गिनती कराई।


बुधवार को यूपीसीडा कालोनी जैनपुर निवासी बीरेंद्र तोमर अपने 13 वर्षीय नाती कक्षा आठ के छात्र नागेंद्र को लेकर डीएम दफ्तर पहुंचे। वहां मिले सीडीओ जोगिंदर सिंह व एसडीएम आनंद कुमार सिंह को नागेंद्र ने गुल्लक सौंपी।

सीडीओ ने छात्र से रुपये एकत्र करने के बावत जानकारी ली तो उसने बताया कि वह घर में मिले रुपयों को इस सोच के साथ एकत्र कर रहा था कि कभी दैवीय आपदा या किसी जरूरतमंद को यह धनराशि देंगे।

कोरोना जैसी महामारी में लोग मदद कर रहे हैं। टीवी पर देखकर उसे भी लगा कि यह धनराशि दान करने का समय आ गया है। इस पर सीडीओ ने उसकी पीठ ठोंकी। उसने कोरोना पर खुद की लिखी एक कविता सौंपी।

सीडीओ ने बताया कि यह धनराशि जिला रोगी कल्याण समिति के खाते में दी जाएगी। इससे पहले मंगलवार को अग्रिमा ने पुलिस को अपनी गुल्लक सौंप लोगों की मदद करने की अपील की थी।