मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में अब तक 3750 लोगों को निगरानी में रखा गया, जिसमें से 1371 लोगों ने 28 दिनों की निगरानी अवधि पूरी कर ली है। उन्होंने कहा कि बुधवार को 17 व्यक्तियों की कोविड-19 के लिए जांच की गई और वे सभी सामान्य पाए गए हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के लिए राज्य में अब तक 245 लोगों की जांच की जा चुकी है। जयराम ठाकुर ने उन लोगों पर विशेष सतर्कता रखने को कहा, जो पिछले एक माह के दौरान नई दिल्ली के निजामुद्दीन में किसी समारोह में भाग लेकर आए हैं।
अतिरिक्त मुख्य सचिव स्वास्थ्य आरडी धीमान ने कहा कि राज्य के सभी स्वास्थ्य संस्थान खुले हैं और चिकित्सा और पैरा मेडिकल स्टाफ को छुट्टी पर नहीं जाने के लिए कहा गया है। उन्होंने कहा कि इस दौरान निजी अस्पतालों को भी खुले रहने को कहा गया है। वहीं, कोरोना वायरस के चलते सरकार ने प्रदेश के विभिन्न भागों में 72 क्वारंटीन केंद्र स्थापित किए हैं। इन क्वारंटीन केंद्रों में 4242 बिस्तरों की व्यवस्था की गई।